Maple Academy

Chairman Message

Sitaram Mandia (Chairman)

Aayaam Career Academy, Sikar

प्रिय अभिभावक,

वर्ष 2017 में शिक्षानगरी सीकर में एक नया आयाम स्थापित करने हेतु कर्मठ शिक्षकों द्वारा आयाम करियर एकेडमी की शुरूआत की गई। मुझे यह बताते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि विगत 6 वर्षों में टीम आयाम ने शिक्षानगरी सीकर में अपनी अद्वितीय छाप छोड़ी है। आयाम करियर एकेडमी के चेयरमैन के रूप में, मुझे उत्साही शिक्षकों और समर्पित कर्मचारियों की इस अद्वितीय टीम का नेतृत्व करने में बहुत गर्व है जो हमारे विद्यार्थियों को सर्वोत्तम संभव शैक्षिक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 2017 से शुरू ग्रामीण व सामान्य परिवेश के विद्यार्थियों को देश के नामी चिकित्सा संस्थानों जैसे AIIMS, Maulana Azad Medical College, Lady Hardinge Medical College, JIPMER, SMS आदि मेडिकल कॉलेज में भेजने का ये सिलसिला अब तक 850 से ज्यादा Selections तक पहुँच गया है। इसमें NEET सीकर टॉपर का कीर्तिमान भी आयाम ने छुआ है।

CUET के माध्यम से पिछले 2 वर्षों में सैंकड़ों विद्यार्थी आयान करियर एकेडमी से तैयारी करके देश के सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थानों जैसे DU, BHU, JNU, TISS, EFLU, HCU, ICAR आदि में अध्ययनरत हैं। देश के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज जैसे Miranda House College (NIRF

 Rank-1″), Hindu College (NIRF Rank-2nd), ARSD College (NIRF Rank-6th), Lady Shri RamCollege (NIRF Rank-9″), St. Stephen’s College (NIRF Rank-14″) सहित सभी संस्थानों में आयाम के अभ्यर्थियों ने एक नया आयाम पूरे देश में स्थापित किया है। हमारा उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना ही नहीं, अपितु सीखने के प्रति आजीवन प्रेम व उत्साह जगाना व रचनात्मकता को बढ़ावा देना और आवश्यक जीवन कौशल विकसित करना है जो हमारे विद्यार्थियों को लगातार विकसित हो रही दुनिया में आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाएगा। आयाम करियर एकेडमी एक पोषणकारी और समावेशी वातावरण वाला संस्थान है जो विद्यार्थियों में जिज्ञासा और अन्वेषण को प्रोत्साहित करता है। आयाम अपने अनुभव के साथ विद्यार्थियों को उचित मार्ग दर्शन व रोचक शिक्षण पद्धति एवं तनाव रहित वातावरण द्वारा उनकी Dream Destination तक पहुँचाने को
उत्साहित है। NEET & CUET के उपरान्त NDA में भी सफलता को लेकर टीम आयाम उत्साहित है।

Call Now Button